मारपीट कर घर से निकाला, तीन तलाक देने का आरोप, ग्यारह साल पहले हुई थी शादी

कानपुर के चकेरी में एक राजनीतिक परिवार की महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकाल तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्यारह साल पहले महिला की शादी हुई थी।महिला के मुताबिक उसके पति आएदिन उसको पीटते हैं और पैसों की मांग करते हैं। विरोध करने पर दो महीने पहले पीटा और घर से बच्चों समेत निकाल दिया।